मंत्री अनिल विज ने सभी उपायुक्तों को धारा 144 का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं।

Parmod Kumar

0
694

हरियाणा में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश सरकार ने राज्य में धारा 144 लागू कर दी है। गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सभी उपायुक्तों को धारा 144 का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा निजी व सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड, ऑक्सीजन भंडारण की क्षमता तथा वेंटिलेटर सहित अन्य जरूरतों का खाका गुरुवार सुबह 10 बजे तक उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए हैं। मंत्री विज ने बताया कि केंद्र सरकार ने हरियाणा का ऑक्सीजन का कोटा बढ़ा दिया है। अब 162 टन के बजाय 232 ऑक्सीजन मिलेगी। आवश्यकतानुसार विदेश से भी ऑक्सीजन मंगवाई जाएगी। किसी कोरोना मरीज की मृत्यु हो जाने पर उसका अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकाल के तहत उसी दिन कराने की व्यवस्था करनी होगी। श्मशान भूमि का चयन भी आवश्यकता अनुसार करना होगा।