मंत्री अनिल विज करेंगे शिरकत,एमएसएमई फॉर भारत मंथन का पानीपत में आयोजन

parmodkumar

0
25

औद्योगिक नगरी पानीपत में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) की चुनौतियों, संभावनाओं के लिए अमर उजाला एमएसएमई फॉर भारत-क्षेत्रीय कॉन्क्लेव आज आर्य पीजी कॉलेज के सभागार में दोपहर 12 बजे से आयोजित होगा। इसमें उद्योग जगत की हस्तियां, अधिकारी और विशेषज्ञ शामिल होंगे। कॉन्क्लेव में सेक्टर से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर बातचीत होगी और समाधान तलाशेंगे।

अमर उजाला द्वारा एमएसएमई क्षेत्र को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने और प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने के लिए एमएसएमई फॉर भारत की शुरुआत की है। पहले चरण में अमर उजाला भारत के लिए एमएसएमई भारत के विकास इंजनों को सशक्त बनाने के लिए 26 शहरों में क्षेत्रीय कॉन्क्लेव किए जाएंगे। इस क्रम में रोहतक, बहादुरगढ़ और पंचकूला में भी एमएसएमई मंथन कॉन्क्लेव होंगे। कॉन्क्लेव के उद्घाटन सत्र में मुख्यातिथि ऊर्जा, श्रम एवं परिवहन मंत्री अनिल विज होंगे। उनके साथ अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. पंकज बतौर विशिष्ट अतिथि होंगे।