राज्यमंत्री अभय यादव बोले, मुख्यमंत्री शहरी स्वामित्व योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को मिला हक

parmod kumar

0
121

सिंचाई एवं जल संसाधन राज्यमंत्री अभय सिंह यादव वीरवार को लघु सचिवालय में नगर परिषद द्वारा आयोजित जिलास्तरीय कार्यक्रम में शहरी क्षेत्र में लाल डोरे के भू-मालिकों को स्वामित्व पत्र व मुख्यमंत्री शहरी स्वामित्व योजना के पात्र लाभार्थियों को रजिस्ट्री वितरित कर रहे थे। कार्यक्रम में लगभग 55 लाभार्थियों को शहरी क्षेत्र में लाल डोरे के भू-मालिकों को स्वामित्व पत्र व मुख्यमंत्री शहरी स्वामित्व योजना के पात्र लाभार्थियों को रजिस्ट्री वितरित की गई। मानेसर से आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से लाभार्थियों को यह सौगात मिलने पर बधाई देते हुए अपना संदेश भी दिया।

सिंचाई मंत्री ने कहा कि स्वामित्व योजना के माध्यम से यह निदान हो गया है। लाल डोरे के अंदर जो भी पात्र व्यक्ति लंबे समय से जमीन पर काबिज था, उसे इसका मालिकाना हक मिल सका है। मुख्यमंत्री शहरी स्वामित्व योजना के तहत भी ऐसे दुकानदार पिछले 20 वर्षों से बैठे थे, उन दुकानदारों को भी आज रजिस्ट्ररी से संबंधित दस्तावेज दिए गए है, उनके मन में जो भय था, वह भी अब दूर हो गया है।