सिरसा जिले के गांव थिराज के ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सिरसा पहुंचे, रेस्ट हाउस में मंत्री जेपी दलाल को घेर लिया, ग्रामीण रेस्ट हाउस के गेट आगे पहुँच गए उधर मंत्री निकलने लगे तो उनका घेराव किया, लोग सड़क पर बैठ गए और जोरदार नारेबाजी की, ग्रामीणों ने कहा है कि आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है, मंत्री ने ग्रामीणों को अभी समय दिया है, क्या कहते हैं मृतका अमृतपाल कौर के परिवारजन, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट मोहन लाल|
सिरसा रेस्ट हाउस में मंत्री को घेरा| गाड़ी आगे लेटे ग्रामीण| आरोपी पकडे पुलिस| Sirsa| Police| Crime|
lalita soni
 
 












































