नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म कर दो घंटे के अंदर कर दी हत्या, नहर में फेंका शव

Parmod Kumar

0
173

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में मौत से पहले साढ़े 16 वर्षीय छात्रा के साथ एक जुलाई की रात के दो घंटे बेहद खौफनाक गुजरे। दो घंटे में आरोपी उसे बाइक पर लेकर जनसुई हेड गया। वहां उससे दुष्कर्म किया। इसके बाद बाइक की सफाई के लिए रखी बनियान से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। किसी को शक न हो इसलिए शव नहर में फेंक दिया। छात्रा को जान से मारने की योजना भी आरोपी ने इन दो घंटे के अंदर ही बना ली थी। छात्रा आरोपी पर उसे घर ले जाने का दबाव बना रही थी, लेकिन शादीशुदा होने के कारण आरोपी उसे घर नहीं ले जा सकता था। इसी के चलते उसने वारदात को अंजाम दिया था। वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज मामले में पोक्सो एक्ट भी जोड़ दिया है। बुधवार को पुलिस ने आरोपी फोटोग्राफर जरनैल सिंह वासी सलपानी खुर्द को अदालत में पेश किया। जहां से उसे छह दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि छात्रा को बहला-फुसला कर वह बाइक पर रात को थाना झांसा क्षेत्र में घूमता रहा। इस दौरान वह छात्रा को बार-बार उसके घर छोड़ने की बात कहता रहा, लेकिन छात्रा उसके घर आने की जिद करने लगी। शादीशुदा होने के कारण वह उसे अपने घर नहीं ले जा सकता था। इसलिए उसने छात्रा की हत्या की योजना बना ली।  परिजनों की शिनाख्त के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया था। मामले की जांच अपराध अन्वेषण शाखा-दो को दी गई थी। इस टीम ने जांच करते हुए आरोपी जरनैल सिंह को गिरफ्तार करके अदालत के आदेश से छह दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।