अंबाला में बदमाशों ने तोड़े ATM के लॉक: ANG सिक्योरिटी सिस्टम ने कॉल करके SBI मैनेजर को अलर्ट किया

Parmod Kumar

0
212

हरियाणा के अंबाला जिले में नकाबपोश 2 बदमाश बुधवार तड़के करीब 3 बजे SBI के ATM का ताला तोड़कर बूथ के अंदर घुस गए। बदमाशों ने कैश चोरी करने के लिए ATM के कैश बॉक्स लॉक भी तोड़ दिए, लेकिन काफी समय तक जद्दोजहद करने के बाद भी बदमाश कैश निकालने में नाकाम रहे। आधी वारदात CCTV में कैद हुई। जैसे ही बदमाश बूथ में घुसे और कैश चुराने का प्रयास करने लगे तो नोएडा से ANG सिक्योरिटी सिस्टम को पता चल गया। फिर कॉल करके SBI बैंक मैनेजर को अलर्ट किया गया। सूचना मिलते ही बैंक कैश अधिकारी महिंद्र पाल सिंह साहनी घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। बदमाशों ने CCTV कैमरे और मशीन के कैश बॉक्स के लॉक थी तोड़े हुए थे। गनीमत रही कि बदमाश कैश चोरी नहीं कर पाए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 457/380/511 व 427 के तहत केस दर्ज किया है।