मामले के मुताबिक पुलिस को दी शिकायत में उत्तरप्रदेश के मुजफ्फर नगर के गांव लुहारी खुर्द निवासी नवाब ने बताया कि वह फैरी लगाने का काम करता है। करीब 8-9 दिन पहले अपने गांव से यहां फेरी लगाने के लिए आया हुआ था। 19 मार्च को फतेहाबाद से गांव झलनियां में मोटरसाइकिल पर फेरी लगाने के लिए गया था। जब गांव झलनियां में फेरी लगा रहा था तो मोटरसाइकिल पर तीन युवक आए और कहा कि जूस निकालने वाली मशीन लेनी है।
ढाणी में चलने के लिए कहा, इसके बाद वह उनके साथ चलने के लिए तैयार हो गया। युवकों में एक युवक उसके साथ मोटरसाइकिल पर बैठ गया और दो युवक अपने मोटरसाइकिल पर बैठ गए और गांव झलनियां से ढाणी माजरा की तरफ चल पड़े। रास्ते में मोटरसाइकिल रोक लिया और पीछे से आ रहे मोटरसाइकिल सवार युवक भी आ गए। तीनों में से एक युवक ने जेब से पिस्तौल निकाल लिया और कनपटी पर लगा दिया और जेब में से 11250 रुपये छीन लिए। इसके बाद तीनों गांव झलनियां की तरफ भाग गए। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


















































