हरियाणा में नायब सैनी के मंत्रिमंडल में रोड जाति का प्रतिनिधित्व रह गया है। वहीं, हरविंद्र कल्याण तीसरी बार चुने गए हैं और वह मनोहर के करीबी हैं। ऐसे में भाजपा उनके नाम पर दांव खेल सकती है।
सैनी सरकार के मंत्रिमंडल के गठन के बाद अब स्पीकर पद के लिए रस्साकशी शुरू हो गई है। जो मंत्री बनने से चूक गए हैं, वह अब स्पीकर व डिप्टी स्पीकर के लिए लॉबिंग कर रहे हैं। भाजपा स्पीकर व डिप्टी स्पीकर के पद पर उन जातियों को समायोजित करने की कोशिश करेगी, जिनका मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व कम है या बिल्कुल नहीं है।
सैनी के मंत्रिमंडल में रोड जाति का प्रतिनिधित्व रह गया है। रोड जाति से इस बार दो विधायक चुनकर आए हैं। इनमें घरौंदा से हरविंद्र कल्याण और दूसरे सतपाल जांबा हैं। हरविंद्र कल्याण तीसरी बार चुने गए हैं और वह मनोहर के करीबी हैं। ऐसे में भाजपा उनके नाम पर दांव खेल सकती है। वहीं, इस पद के लिए मूल चंद शर्मा का भी नाम चल रहा है। मंत्री नहीं बन पाने की भरपाई वह इस पद से करना चाहते हैं। वहीं, तीसरे दावेदार घनश्याम सराफ हैं। वह चौथी बाद विधायक चुनकर आए हैं। उधर, डिप्टी सीएम पद के लिए भी कई विधायकों का नाम चल रहा है।