1 चम्मच मुलेठी पाउडर के साथ मिलाएं ये 3 चीज, चेहरे पर लगाएं और 5 मिनट बाद पाएं चमकदार निखार !

parmodkumar

0
22

त्योहारों के इस सीजन में हर लड़की चाहती है कि उसका चेहरा बिना मेकअप के ही निखरे। लेकिन घर-ऑफिस के काम और बाहर के पॉल्युशन की वजह से हमारा चेहरा डल और मुरझाया हुआ सा नजर आता है। ऐसे में हम चाहें कितने ही क्रीम पाउडर का इस्तेमाल क्यों न कर लें, नेचुरल निखार नहीं आ पाता है।

इसलिए आज हम आपको एक ऐसा नुस्खा बताने वाले हैं जिसमें मुलेठी पाउडर के साथ 3 ऐसी सामग्रियों का इस्तेमाल किया गया है जो त्वचा के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद हैं। कौन सी हैं ये 3 चीजें और आप इनका कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं, आइए जानते हैं।

बालों से लेकर स्किन तक, मुलेठी हमारे लिए रामबाण इलाज की तरह है। त्वचा की बात करें ये तो चेहरे पर इसका इस्तेमाल करने से पुराने दाग-धब्बे, झाइयां और टैनिंग की समस्या कम होती है। साथ ही ये हमारी स्किन को टाइट कर फाइन लाइन को भी कम करने में फायदेमंद होती है।

  • कॉफी- कॉफी हमारी स्किन को एक्सफोलिएट करने में मदद करती है और डार्क सर्कल्स को कम करने में फायदेमंद होती है।
  • शहद- शहद हमारी त्वचा को जरूरी नमी प्रदान करता है और चेहरे पर रंगत लाने का काम करता है।
  • दही- दही का इस्तेमाल त्वचा को ठंडा रखने के लिए किया जाता है ताकि गर्मी या चेहरे पर होने वाले तेल से बढ़ने वाले एक्ने को रोकने के लिए किया जाता है।​

ऐसे तैयार करें मुलेठी फेस पैक

  • सबसे पहले एक कटोरी में 1 चम्मच मुलेठी पाउडर डालें।
  • अब इसमें शहद, दही और कॉफी डालकर अच्छे से इन्हें मिक्स कर लें।
  • तैयार पैक को अपने चेहरे पर लगाएं और फिर 15 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें।
  • जब समय पूरा हो जाए तो फेस वॉश करने से पहले गीले हाथों से 5 मिनट तक चेहरे पर मसाज करें और फिर मुंह धो लें।
  • देखिए चेहरा साफ करने के बाद आपके चेहरे पर कैसा निखार आ गया है।
  • आप इस नुस्खे का इस्तेमाल हफ्ते में दो बार करें और पूरे हफ्ते पाएं खिला-खिला चेहरा।​
  • ऐसे तैयार करें मुलेठी फेस पैक

  • दही में विटामिन सी पाया जाता है जो फेस पर होने वाले एक्ने को रोकता है और चेहरे पर बेदाग निखार देने का काम करता है। इसके अलावा ये हमारी त्वचा को टाइट रखने में भी मदद करता है, जिससे समय से पहले होने वाली झुर्रियों को रोकने में मदद मिलता है और त्वचा हमेशा जवां नजर आती है।
  • त्वचा को नरिश रखने के लिए शहद का इस्तेमल

  • शहद एक ऐसा पदार्थ है जो सहत के साथ-साथ त्वचा के लिए भी फायदेमंद होता है और हमारे चेहरे की खूबसूरत बढ़ाने का काम करता है। साथ ही इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण हमारे चेहरे पर एक्ने के जरिए फैलने वाले बैक्टीरिया को भी रोकते हैं और स्किन को ग्लोइंग बनाने में सहायक होते हैं।