हरियाणा के नूंह में सोमवार को दो गुटों में हुई झड़प के बाद इलाके में हिंसा भड़क गई है। हिंसा में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। उपद्रव को देखते हुए प्रशासन में सोमवार शाम को नूंह में इंटरनेट की सेवाओं पर रोक लगा दी थी और मंगलवार सुबह जिले में कर्फ्यू लगा दिया है।
हरियाणा के नूंह में सोमवार को दो गुटों में हुई झड़प के बाद इलाके में हिंसा भड़क गई है। हिंसा में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है।उपद्रव को देखते हुए प्रशासन में सोमवार शाम को नूंह में इंटरनेट की सेवाओं पर रोक लगा दी थी और मंगलवार सुबह जिले में कर्फ्यू लगा दिया है। साथ ही नूंह के सीमावर्ती जिले पलवल, गुरुग्राम और फरीदाबाद में अलर्ट जारी करते हुए स्कूल-कॉलेज को बंद कर दिया गया है।
विवादित वीडियो की देन है हिंसक घटना: विधायक
अब इस हिंसा पर नूंह के विधायक आफताब अहमद का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि जिला में हुई हिंसक घटना इंटरनेट पर वायरल होने वाले विवादित वीडियो की देन है। यहां यात्रा पहले भी निकलती थी और सौहार्दपूर्ण वातावरण में दोनों धर्मों के लोग शामिल होते थे।
विधायक ने आगे बोलते हुए कहा कि मेरा मानना है कि एक साजिश के तहत वीडियो बनाकर मोनू मानेसर और बिट्टू बजरंगी ने वायरल की, जिसके चलते यहां का माहौल खराब हुआ और हिंसक घटनाएं हुईं। पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से नाकाम रहा घटना की न्यायिक जांच होनी चाहिए।













































