
विधायक रणधीर सिंह गोलन नें गांव हजवाणा गांव में 82.50 लाख रुपये की लागत से बनने वाली करोड़ा बाईपास वाली सड़क का शिलान्यास किया। गांव हजवाणा में विधायक रणधीर सिंह के पहुंचने पर ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया।
विधायक ने गुरुद्वारा साहिब में माथा टेका और अपने संबोधन में ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर हजवाणा वासियों ने गुरुद्वारा साहब में विधायक रणधीर सिंह गोलन को सिरोपा भी भेंट किया।
विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि इस बात में कोई शक नहीं कि 1947 में भारत को आजादी मिलने के बाद से आज तक किसी भी नेता ने यह सड़क नहीं बनायी। आज हलका में बिना किसी भेदभाव के साथ विकास कार्य करवाये जा रहे हैं। सभी ने इसका प्रमाण भी देखा है।
गांव हजवाणा में 82.50 लाख रुपये की राशि से बनने वाली करोड़ा बाईपास वाली सडक को विशेष प्रयासों से मंजूर करवाया है। विधायक ने कहा कि आज पूरे पूण्डरी हलके में करोड़ों रुपये की राशि से रिकार्डतोड़ विकास कार्य चल रहे हैं और हर वर्ग के लिए समान रूप से विकास कार्य करवाये जा रहे हैं।
इस मौके पर हजवाना वासियों ने कहा कि आज बेहद खुशी की बात है कि विधायक चौ. रणधीर सिंह गोलन नें आजादी के वर्षों से लंबित एक बड़ी मांग को पूरा किया है। इस मौके पर सुरेंद्र, हवा सिंह, चरण सिंह, साहब सिंह, ऊधम सिंह, गुरुद्वारा प्रधान बुट्टर सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
 
  
 



















































