पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को बड़ा झटका लगा है. आम आदमी पार्टी की युवा नेता और विधायक रुपिंदर कौर रूबी कांग्रेस में शामिल हो गई हैं. रुपिंदर कौर रूबी मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुईं. इससे पहले उन्होंने आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का ऐलान किया था.
कांग्रेस में शामिल होने के बाद रुपिंदर कौर रूबी ने कहा कि वह आम आदमी पार्टी की एक सोच और अरविंद केजरीवाल के विचारों की वजह से पार्टी में शामिल हुई थीं. लेकिन इन सबके उलट हुआ जिसके चलते उन्होंने आम आदमी पार्टी छोड़ने का मन बनाया.
‘महिलाओं के प्रति सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी की सोच से प्रभावित’
उन्होंने कहा, सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब में 50 दिनों की सरकार में पंजाब में जो काम करके दिखाया वो दिल्ली की आम आदमी पार्टी भी नहीं कर सकी. रुपिंदर कौर रूबी ने कहा, कांग्रेस में सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी की महिलाओं के प्रति सोच से प्रभावित होकर कांग्रेस में शामिल हो रही हूं.
इससे पहले रुपिंदर कौर रूबी ने आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफे का ऐलान सोशल मीडिया पर किया था.
अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान को संबोधित करते हुए उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा, “मैं रूपिंदर कौर रूबी विधायक निर्वाचन क्षेत्र बठिंडा ग्रामीण आम आदमी पार्टी प्राथमिक सदस्यता से तुरंत प्रभाव से इस्तीफा देती हूं. कृपया मेरा इस्तीफा स्वीकार करें.” उन्होंने इसे लेकर ट्वीट भी किया.