पंचायती राज चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू
सिरसा, 16 मई।
राज्य चुनाव आयोग हरियाणा द्वारा प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं में आम व उप चुनाव करवाने के लिए अधिसूचना जारी की गई है। जारी चुनाव कार्यक्रम अनुसार 15 जून 2025 को चुनाव होंगे। मतदान केंद्रों पर मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतगणना होगी और उसके तुरंत बाद परिणाम घोषित किया जाएगा।
अधिसूचना अनुसार आदर्श आचार संहिता तुरंत प्रभाव से उन क्षेत्रों में लागू हो गई है, जहां पर चुनाव होंगे।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) शांतनु शर्मा ने बताया कि इस अवधि के दौरान आदर्श आचार संहिता का पालन किया जाए। संबंधित क्षेत्रों में न तो किसी नई परियोजना का शिलान्यास किया जाएगा और न ही किसी परियोजना/
भवन आदि का उद्घाटन किया जाएगा। आदर्श आचार संहिता के किसी भी उल्लंघन को गंभीरता से लिया जाएगा।












































