गुरुग्राम| साइबर सिटी गुरुग्राम में 27 साल की मॉडल दिव्या पाहुजा की होटल में गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने हत्या के आरोपी अभिजीत सिंह समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ करने के बाद कई बड़े खुलासे हुए हैं। आरोपियों की पहचान मॉडल टाउन निवासी अभिजीत सिंह, नेपाल निवासी हेमराज और ओमप्रकाश निवासी जलपाईगुडी पश्चिम-बंगाल के रूप में हुई है।
यहां बता दें कि इस हत्या के बाद ओम प्रकाश और हेमराज ने दिव्या की लाश को ठिकाने लगाने में अभिजीत की मदद की थी। इसके बदले में अभिजीत ने साथियों को 10 लाख रुपये दिए थे। आरोपी अभिजीत के दोनों साथी दिव्या की लाश अभिजीत की कार की डिग्गी में डालकर ले गए थे। ये पूरा घटनाक्रम वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया था| पुलिस सूत्रों के मुताबिक अभिजीत सिंह की कुछ अश्लील फोटो दिव्या पाहुजा के पास थीं, जिसको लेकर वह अभिजीत को ब्लैकमेल करती थी। अभिजीत सिंह से खर्चे के लिए रुपये अक्सर लेती रहती थी| अब मोटी रकम लेना चाहती थी। इस हत्या का मुख्य कारण फ़िलहाल ये ही माना जा रहा है|
कौन थी मॉडल दिव्या?
गुरुग्राम के बलदेव नगर की रहने वाली दिव्या पाहुजा मॉडलिंग का काम करती थी। गुरुग्राम के गांव गाड़ौली निवासी गैंगस्टर संदीप गाड़ौली की वह गर्लफ्रेंड थी। संदीप गाडौली का गुरुग्राम पुलिस ने वर्ष 2016 में मुंबई में एनकाउंटर किया था, हालांकि इस एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए दिव्या पाहुजा और संदीप गाडौली की मां ने गुरुग्राम पुलिस के पांच कर्मचारियों के खिलाफ संदीप की हत्या का केस दर्ज कराया था।
पुलिस का कहना है कि थाना सेक्टर-14 को सूचना मिली थी कि होटल सिटी प्वाइंट में किसी महिला की हत्या कर दी गई है। सेक्टर-14 थाना पुलिस की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। जांच में पता चला कि होटल में बलदेव नगर निवासी दिव्या की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के लिए कहीं बाहर ले जाया गया है। मृतका की बहन की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था, ये मामला पूरा हाईप्रोफिल बनता जा रहा है, मॉडल दिव्या पाहुजा के मर्डर केस ने गुरुग्राम पुलिस पर कई तरह के सवाल खड़े कर दिए है, पुलिस इस मामले में बारीकी से जांच कर रही है|