केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले एक बार फिर शायराना अंदाज में नजर आए। राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान श्रम विधेयकों पर चर्चा चल रही थी, इस दौरान अठावले ने शायराना अंदाज में अपनी बात रखी। उनकी शायरी को सुनकर सदन में ठहाके लगने लगे। सदन की कार्यवाही के दौरान अठावले ने कहा, ‘मोदी जी ने लिया है अपने ऊपर सभी मजदूरों का भार, इसलिए उनको देश के मजदूर करते हैं प्यार। संतोष गंगवार हैं आदमी सोबर (सौम्य), इसलिए उन्हें विभाग मिला है लेबर (श्रम मंत्रालय)। लेबर को न्याय देने की गंगवार जी में है हिम्मत, इसलिए हम सब उनको देते हैं हिम्मत।गौरतलब है कि इससे पहले भी रामदास अठावले अपनी शायरी के लिए चर्चा में रहे हैं। कोरोना को लेकर उन्होंने जो शायरी लोगों को सुनाई, वो लोगों की जुबान पर चढ़ गई। बता दें कि राज्यसभा में श्रम विधेयकों पर चर्चा हो रही है।