Mohanlal Badoli पहुंचे Sirsa| महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा| हर महीने से मिलेंगे ₹2100| BJP Haryana|

parmodkumar

0
23

बीजेपी के प्रदेशाध्य्क्ष मोहन लाल बड़ोली आज सिरसा पहुंचे, सिरसा के पंजाब पैलेस में बीजेपी के सदस्य्ता अभियान को मजबूती देने ले लिए आये थे, उन्होने मीडिया से रूबरू होकर कई बड़ी खास बातें सांझा की, कहा कि हरियाणा में जल्द नगर निकाय चुनाव होने हैं, जिसको लेकर बीजेपी पूरी तरह से तैयार है, चुनाव में जो वायदे किये थे, उनको पूरा किया जा रहा है, युवाओं को नौकरी दी गयी है, इसके साथ अनुसूचित जाती के वर्गीकरण को भी मंजूरी दी गयी है, अब महिलाओं को लेकर किये गए वायदे को पूरा किया जाएगा, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथा|