मम्मी-पापा मुझे माफ कर देना… लिख ITBP जवान ने दी जान, सिर्फ एक वीडियो कॉल ने उजाड़ दी जिंदगी

lalita soni

0
88

अगर आप भी अंजान वीडियो कॉल उठाते हैं तो सावधान रहें। हरियाणा के पंचकूला में आईटीबीपी जवान के साथ जो हुआ…वो हम सबके खातिर सबक है। यहां सिर्फ एक वीडियो कॉल की वजह से जवान को अपनी जान देनी पड़ गई।

ITBP jawan commits suicide in Panchkula of Haryana

हरियाणा के पंचकूला में एक आईटीबीपी जवान ने बैरक में केबल से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक का शव सेक्टर-6 के सिविल अस्पताल की शवगृह में रखवा दिया गया है। मृतक के परिजन के आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा। मृतक का नाम करण कुमार है। वह तामिलनाडु का रहने वाला था। हाल ही में वह देहरादून में कोर्स कंप्लीट कर वापस आईटीबीपी आया था।

रामगढ़ चौकी प्रभारी राजबीर सिंह ने बताया कि 24 साल का करण बैरक में चारपाई लगाकर उसके ऊपर खड़ा हुआ और फिर बिजली के तार से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार को उसका भाई पंचकूला आएगा। इसके बाद पोस्टमार्टम होगा। मृतक के पास से तमिल भाषा में मिला एक सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट में मृतक ने लिखा था कि वह साइबर फ्राड का शिकार हुआ था। दरअसल, एक महिला ने वीडियो कॉल की। इसमें वह पूरी नग्न थी। इसके बाद वह महिला जवान को ब्लैकमेल करने लगी। इससे परेशान होकर उसने सुसाइड करने का फैसला किया। अंत में लिखा था मम्मी-पापा मुझे माफ कर देना।

बार-बार कॉल न उठाने पर चला पता

मृतक के दोस्त ने बताया कि आम दिनों की तरह बुधवार सुबह सात बजे उसने करण के मोबाइल पर कॉल किया। बार-बार कॉल करने पर भी कोई उत्तर नहीं मिला। इसके बाद वह बैरक के पास पहुंचा तो देखा कि करण बिजली के तार से लटका है। इसके तुरंत बाद उसने शोर मचाकर सभी को जानकारी दी। मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।