हरियाणा में मॉनसून की सक्रियता बढ़ी, कई जिलों में आज तेज़ हवाओं और गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।

Parmod Kumar

0
445
हरियाणा में मॉनसून की सक्रियता बढ़ने से कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. प्रदेश के हिसार जिले में कई इलाकों में तेज बारिश हुई तों कहीं हल्की बारिश. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के रिकॉर्ड में पिछले 24 घंटे में 5 एमएम बारिश दर्ज की गई. बारिश के बाद मौसम में ठंडक आ गई है और लोगों ने राहत की सांस ली है।
Weather
मौसम विभाग की मानें तो  राज्य के सभी क्षेत्रों में हवाओं व गरज चमक के साथ 15 जुलाई तक बारिश होने की संभावना है. इस दौरान कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश होने की भी संभावना है चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन खिचड़ ने बताया कि दक्षिणी हरियाणा और एनसीआर में मॉनसूनी बारिश हुई. अब धीमे-धीमे मानसून की सक्रियता और बढ़ेगी. प्रदेश के पाश्चिमी व दक्षिणी क्षेत्रों में कुछ एक स्थानों पर बारिश होने की संभावना है।
Weather
मगर 12 जुलाई से मानसून की सक्रियता और बढ़ने से राज्य के सभी क्षेत्रों में हवा व गरज चमक के साथ 15 जुलाई तक बारिश होने की संभावना है. इस समय 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा भी चलने का अनुमान लगाया जा रहा है. इस दौरान कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश होने की भी संभावना है।अचानक बदले मौसम से हुई बरसात
हरियाणा के चरखी दादरी जिले में दोपहर बाद हुई कुछ समय की बारिश से काफी हद तक लोगों को निजात मिली है. इस बीच हुई तेज बारिश के कारण शहर की कालानियों की सडक़ें झील में तब्दील हो गईं. शहर की कई सडक़ों पर बारिश के बाद पानी भर गया तथा कई मोहल्ले जल जमाव हो गए।