पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से एक बार फिर कमजोर पड़े मानसून में जान आई है। सोमवार को कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। वहीं, मौसम विभाग ने मंगलवार को 7 जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विशेषज्ञ की मानें तो 31 जुलाई तक प्रदेश में मानसून सक्रिय रहेगा। मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि हरियाणा, एनसीआर में काफी दिनों से लगातार मानसून सुस्त व कमजोर बना हुआ था।
फिलहाल राजस्थान के पश्चिमी हिस्से पर बना उच्च दबाव का क्षेत्र कमजोर हो गया है, जिस वजह से हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में मानसून निष्क्रिय बना हुआ था। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से दक्षिणी पंजाब व उत्तरी राजस्थान पर कम दबाव का क्षेत्र बना है, जो मानसून टर्फ (कम दबाव के क्षेत्र की रेखा) को हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली पर लाने में मददगार साबित होगा।