शराब पीने के लिए गिलास देने से किया इंकार तो ईंटों से हमला कर की हत्या
जिले के गांव माधोसिंघाना में किराना की दुकान पर काम करने वाले युवक की ईंटों और डंडों से हमला करके हत्या कर दी गई। शराब पीने के लिए तीन युवकों ने गिलास मांगा था, जिसे उसे देने से इंकार कर दिया। इस पर बहस बढ़ी और झगड़ा हो गया। गुस्साए युवकों ने दुकान पर काम करने वाले युवक पर डंडों और ईंटों से हमला कर दिया। मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनाें आरोपी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर दिया, जबकि तीसरे की तलाश की जा रही है।माधोसिंघाना स्थित गुड़ियाखेड़ा रोड पर शराब का ठेका है और उसके आसपास ही मार्केट भी है। शुक्रवार रात करीब साढ़े 10 बजे तीन युवकों ने शराब ली और किराना दुकान पर काम करने वाले युवक हनुमान से शराब पीने के लिए गिलास मांगा। हनुमान दुकान के बाहर ही अंडे की रेहड़ी भी लगाता है। हनुमान ने युवकों को गिलास देने से इंकार कर दिया। इस पर बहस हो गई और झगड़ा बढ़ गया। आरोप है कि गिलास देने से इंकार करने पर गुस्साए तीनों युवकों ने किराना दुकान पर काम करने वाले युवक हनुमान पर ईंटों और डंडों से हमला कर दिया।
मौके पर ही माधोसिंघाना निवासी 30 वर्षीय हनुमान की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी संजय कुमार, सदर थाना प्रभारी देवीलाल और मल्लेकां चौकी प्रभारी सुरेश कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया और आसपास के लोगों से बात की। मृतक युवक के शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया।
रात को शराब लेने के बाद गिलास लेने को लेकर अंडा रेहड़ी संचालक हनुमान की तीनों युवकों से बहस हो गई थी। जिस पर तीनों युवकों ने उस पर ईंट और लकड़ी से वार कर दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सदर थाना पुलिस ने गांव माधोसिंघाना के राजेश, सोनू और अक्षय के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। तीसरे आरोपी की तलाश जारी है। -देवीलाल, सदर थाना प्रभारी सिरसा।