कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले हजारों बच्चों का भविष्य खतरे नजर आ रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि शहर में बने 150 के करीब कोचिंग सेंटर बिना फायर NOC के चल रहें हैं। इन सभी संस्थानों में आगजनी से विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम नहीं है। संस्थानों के संचालक फायर NOC न लेकर विद्यार्थियों की जान को जोखिम में डाल रहे हैं। अगर किसी कोचिग सेंटर में आग लग जाए तो बड़ा हादसा हो सकता है।
बता दें कि शहर में 150 से अधिक कोचिंग सेंटर खुले हुए हैं। जिनमे हर रोज हजारों बच्चे कोचिंग लेने आते हैं। लेकिन इनमें से किसी के पास फायर NOC नहीं है। बहुत से कोचिंग सेंटर शहर की आबादी के बीच काफी तंग गलियों में चल रहे हैं। जिनके आगे हर समय अतिक्रमण भी रहता है। ऐसे में आग लगने पर वहां दमकल की गाड़ियां भी नहीं पहुंच सकती। ऐसे में कोचिंग सेंटर विद्यार्थियों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे।
ये कोचिंग सेंटर बिना किसी के डर के काफी समय से बिना NOC के सेंटर चला रहे है, फायर ऑफिसर लेख राम का कहना है की पहले भी अभियान चलाकर इनको नोटिस दिया था। अब दोबारा से नोटिस जारी किए जाएंगे अगर फिर भी NOC नहीं ली गई तो बडी करवाई अमल में लाई जाएगी।