क्लर्क सहित 170 से ज्यादा पोस्ट, 10वीं से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए शानदार मौका

Parmod Kumar

0
180

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए भारतीय सेना में जॉब करने का सुनहरा मौका आया है। डिफेंस मिनिस्ट्री ने क्लर्क की पोस्ट सहित 174 वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। भारतीय सेना में मैटेरियल असिस्टेंट , लोअर डिवीजन क्लर्क , फायरमैन, ट्रेड्समैन मेट, एमटीएस (गार्डनर), एमटीएस (मैसेंजर) और ड्राफ्ट्समैन के कुल 174 पोस्ट पर रिक्रुटमेंट की जाएगी। अप्लाई करने की आखिरी तारीख रोजगार समाचार में इस विज्ञप्ति के प्रकाशन के 21 दिनों तक मानी जाएगी। भारतीय सेना में इन सभी पोस्ट पर भर्ती के लिए उम्र सीमा 18 साल से 25 निर्धारित की गई है। आवेदन की आखिरी तारीख को उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से कम और 25 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इन पोस्ट पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित एप्लीकेशन फॉर्म के जरिए आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म को भरकर जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ 36 फील्ड एम्युनिशन डिपो, पिन– 900484 सी/ओ 56 एपीओ के लिए साधारण डाक से भेजना होगा। सभी कैंडिडेट को रोजगार समाचार में विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 21 दिनों के भीतर आवेदन करना होगा।