होम Haryana News 13 मंडियों में पहुंचा छह लाख मीट्रिक टन से ज्यादा धान, केवल...

13 मंडियों में पहुंचा छह लाख मीट्रिक टन से ज्यादा धान, केवल आधे की हो पाई खरीद

lalita soni

0
63

हरियाणा के यमुनानगर जिले के 13 मंडियों में 656698 मीट्रिक टन ग्रेड-ए धान की पहुंच चुका है। जिनमें बिलासपुर अनाज मंडी में 60804 मीट्रिक टन छछरौली अनाज मंडी में 81495 मीट्रिक टन गुमथला राव अनाज मंडी में 7741 मीट्रिक टन जगाधरी अनाज मंडी में 93981 मीट्रिक टन जठलाना अनाज मंडी में 4862 मीट्रिक टन धान आया है। डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने सभी खरीद एजेंसियों को निर्देश दिए कि वे मंडियों से खरीदे गए धान को जल्दी उठाने की व्यवस्था करें।

Yamunanagar: 13 मंडियों में पहुंचा छह लाख मीट्रिक टन से ज्यादा धान, केवल आधे की हो पाई खरीद
  1. 13 मंडियों में पहुंचा छह लाख मीट्रिक टन से ज्यादा धान
  2. तीन लाख मीट्रिक टन की हो पाई खरीद
  3. धान को जल्दी उठाने की करें व्यवस्था-डीसी कैप्टन मनोज कुमार

जिले की 13 मंडियों में 656698 मीट्रिक टन ग्रेड-ए धान की आवक हो चुकी है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 370207 मीट्रिक टन, हैफेड द्वारा 165368 मीट्रिक टन, हरियाणा भंडारण निगम द्वारा 121123 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है।

इन मंडियों से आई इतने मीट्रिक टन धान

बिलासपुर अनाज मंडी में 60804 मीट्रिक टन, छछरौली अनाज मंडी में 81495 मीट्रिक टन, गुमथला राव अनाज मंडी में 7741 मीट्रिक टन, जगाधरी अनाज मंडी में 93981 मीट्रिक टन, जठलाना अनाज मंडी में 4862 मीट्रिक टन, खारवन अनाज मंडी में 7154 मीट्रिक टन, प्रतापनगर अनाज मंडी में 127146 मीट्रिक टन, सरस्वती नगर अनाज मंडी में 104075 मीट्रिक टन।

रादौर अनाज मंडी में 59009 मीट्रिक टन, रणजीतपुर अनाज मंडी में 55894 मीट्रिक टन, रसूलपुर अनाज मंडी में 15754 मीट्रिक टन, साढौरा अनाज मंडी में 38398 मीट्रिक टन व यमुनानगर अनाज मंडी में 385 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है।

धान को जल्दी उठाने की करें व्यवस्था-डीसी कैप्टन मनोज कुमार

डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने सभी खरीद एजेंसियों को निर्देश दिए कि वे मंडियों से खरीदे गए धान को जल्दी उठाने की व्यवस्था करें ताकि किसान सुविधापूर्ण तरीके से अपनी फसल बेच सके।

उन्होंने कहा कि किसान अनाज मंडी में फसल को सुखाकर लेकर आए ताकि उन्हें फसल बेचने में कोई दिक्कत न हों। मार्किट कमेटी के अधिकारियों को भी आदेश दिए कि वे मंडियों में बिजली, पानी, शौचालय और साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें।