जिला की अनाज मंडियों में गेहूं फसल की आवक जारी है। जिला की मंडियों में तीन लाख 99 हजार 513 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है तथा उठान का कार्य भी जारी है।
उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि जिला की विभिन्न मंडियों व खरीद केंद्रों में तीन लाख 99 हजार 513 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है जिसमें से मुख्यत: खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 62 हजार 606 मीट्रिक टन, हैफेड द्वारा 2 लाख 19 हजार 491 मीट्रिक टन, हरियाणा वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा 57 हजार 924 तथा भारतीय खाद्य निगम द्वारा 59 हजार 492 तथा मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है। उन्होंने बताया कि कालांवाली मंडी में 34 हजार 160 मीट्रिक टन, सिरसा मंडी में 33 हजार 556 मीट्रिक टन, डबवाली मंडी में 26 हजार 340 मीट्रिक टन, रानियां मंडी में 23 हजार 186 मीट्रिक टन, जीवन नगर मंडी में 17 हजार 951 मीट्रिक टन, ऐलनाबाद मंडी में 17 हजार 666 मीट्रिक टन, बणी में 15 हजार 865 मीट्रिक टन, अबूबशहर मंडी में 13 हजार 695 मीट्रिक टन, खारियां मंडी में 9 हजार 197 मीट्रिक टन, करीवाला मंडी में 8 हजार 551 मीट्रिक टन, ढुडियांवाली मंडी में 8 हजार 884 मीट्रिक टन, नाथूसरी चौपटा मंडी में 8 हजार 304 मीट्रिक टन, रोड़ी मंडी में 8 हजार 448 मीट्रिक टन, भावदीन मंडी में 7 हजार 823 मीट्रिक टन, गंगा मंडी में 7 हजार 353 मीट्रिक टन, मल्लेकां मंडी में 7 हजार 424 मीट्रिक टन व पनिहारी मंडी में 7 हजार 577 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। साथ ही जिला की अन्य मंडियों में भी गेहूं की आवक जारी है।
जिले की मंडियों में तीन लाख 99 हजार मीट्रिक टन से अधिक हुई गेहूं की आवक
Parmod Kumar