सुबह की बड़ी खबरें: 14 जनवरी 2025, मकर संक्रांति
सुबह की बड़ी खबरें: 14 जनवरी 2025, मकर संक्रांति
राष्ट्रीय समाचार
- देश की ताकत में इजाफा: तीन अत्याधुनिक युद्धपोत समर्पित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल देश को तीन अत्याधुनिक युद्धपोत समर्पित करेंगे। यह युद्धपोत उन्नत हथियारों और सेंसर पैकेज से लैस हैं, जो भारतीय नौसेना की ताकत को और बढ़ाएंगे।
- नवी मुंबई में इस्कॉन परियोजना का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी नवी मुंबई में इस्कॉन की परियोजना के तहत श्रीश्री राधा मदनमोहनजी मंदिर का उद्घाटन करेंगे। यह परियोजना नौ एकड़ में फैली है और इसमें मंदिर, वैदिक शिक्षा केंद्र, संग्रहालय, सभागार और उपचार केंद्र शामिल हैं।
- जुकरबर्ग के बयान पर विवाद फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने दावा किया कि 2024 में भारत सहित अधिकांश मौजूदा सरकारें चुनाव में हारीं। आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि जुकरबर्ग को अपनी जानकारी दुरुस्त करनी चाहिए क्योंकि एनडीए ने मोदी के नेतृत्व में जीत हासिल की।
- सिंगापुर के राष्ट्रपति भारत दौरे पर सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन आज से भारत दौरे पर हैं। वे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।
क्षेत्रीय समाचार
- अटेली कृष्ण चौक पर ट्रैफिक समस्या अटेली कृष्ण चौक पर ट्रैफिक सिग्नल की कमी के कारण जाम की समस्या गंभीर बनी हुई है।
- जिले में राशन के साथ मिलेगा सरसों का तेल सरकारी डिपो पर अब सरसों के तेल के साथ राशन की सप्लाई की जाएगी।
- महेंद्रगढ़ में स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना महेंद्रगढ़ में फ्लाईओवर से कैंची प्वाइंट तक स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना पर काम शुरू किया जाएगा।
- अवैध शराब के साथ गिरफ्तारी महेंद्रगढ़ के खायरा इलाके में पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया।
मकर संक्रांति विशेष
- त्रिवेणी संगम पर आस्था का जनसैलाब मकर संक्रांति के अवसर पर पहला अमृत स्नान शुरू हो चुका है। त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है।
- कोहरे और बारिश की चेतावनी देश के 16 राज्यों में कोहरे और पाले की चेतावनी जारी की गई है। उत्तर और मध्य भारत में बारिश की संभावना है।
आर्थिक समाचार
- नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में वृद्धि वित्त वर्ष 2025 में सरकार का नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 15.9% बढ़कर ₹16.89 लाख करोड़ हो गया है।
- रिटेल महंगाई दर घटी दिसंबर में रिटेल महंगाई दर घटकर 5.22% पर पहुंच गई, जो पिछले चार महीनों का निचला स्तर है।
We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website. If you continue to use this site we will assume that you are happy with it.Ok