दाेपहर 12 बजे चंडीगढ़ में सीएम दिखाएंगे हरी झंडी, 2 बजे हिसार से वापसी
एयरपाेर्ट से जुड़े अधिकारियाें का कहना है कि चार सीटर इस एयर क्राफ्ट में पायलट व तीन सवारियां हाेंगी। चंडीगढ़ के अलावा फरवरी के पहले सप्ताह तक हिसार से धर्मशाला और देहरादून के लिए भी सेवाएं शुरू करने की योजना है। सूत्र बताते हैं कि फिलहाल हेली टैक्सी की सेवा एक या दाे दिन के लिए हाेगी। इसके बाद अन्य रूटाें पर यह सेवा शुरू करने के साथ ही इसे रेगुलर किया जाएगा। हालांकि एयरपाेर्ट के डायरेक्टर एसएस बुधवार इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं।
किराया 1755, 10 मिनट पहले पहुंचना होगा
हेली टैक्सी में रूट के हिसाब से सामान्य किराया लिया जाएगा। अधिकारियाें का कहना है कि हिसार से चंडीगढ़ तक का किराया 1755 रुपये होगा। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि यात्रियों का चेक इन का समय बच जाएगा। यात्रियाें को यात्रा से 10 मिनट पहले एयरपोर्ट पहुंचना होगा।
रन-वे की लंबाई का 14 हजार फीट तक हो सकेगा विस्तार : डाॅ. कमल
विधायक डॉ. कमल गुप्ता ने बताया कि हवाई पट्टी की लंबाई अब चार हजार मीटर से बढ़कर दस हजार दो सौ फुट की होगी। भविष्य में 14 हजार फुट की लंबाई तक विस्तार दिया जा सकेगा। इस मौके पर पवन रावलवासिया, डाॅ. एनके खेतरपाल, विजय कौशिक, विनोद गर्ग, भारत बंसल, नरेंद्र बंसल, दिनेश रावलवासिया, मदनलाल अग्रवाल, विनोद गोयल, रामकुमार बीजवाला, इंदर रावलवासिया, रमेश गोयल, सुरेश गर्ग, हरीश बुडाकिया, अमन गोयल, सुमित मित्तल, मुकेश जिंदल, उमेश गुप्ता, विष्णु बंसल, दिनेश गुप्ता, जयकुमार बंसल, रामनिवास शर्मा, अश्वनी गर्ग, अशोक मितल, सुरेश गोयल धूपवाला, रामचंद्र गुप्ता, दीपक भारद्वाज आदि थे।