सांसद जयप्रकाश ने राहुल गांधी की ओर से उठाए गए वोट चोर गद्दी छोड़ मुद्दे को सही करार देते हुए कहा कि यह वोट चोरी की सरकार है। सांसद जयप्रकाश ने मीडिया से बातचीत में कहा कि लोकसभा के चुनाव में जब ईवीएम बंद हो गई थी तो उसके दो दिन बाद चुनाव आयोग ने 60 हजार वोट ज्यादा बताई। चुनाव आयोग के लोगों से हमने पूछा तो उन्होंने कहा कि हमारे से गलती हो गई। योजनाबद्ध तरीके से लोगों के वोटों की चोरी की गई है।
विधानसभा चुनाव में भी इसी तरीके से वोटों की चोरी की गई। पहले 61 फिर 63 फिर 67 प्रतिशत मतदान बताया गया। एक एक व्यक्ति के 22-22 जगह वोट बने हुए हैं। यह वोट चोरी से बनी हुई सरकार है। जिन लोगों ने जनता से इतनी बड़ी ठगी की हो उन लोगों से ईमानदारी की उम्मीद करना बेमानी होगा।
















































