MP जनसंवाद: बुजुर्ग अम्मा बोली| मेरी पोती दिलाओ| पुलिस नहीं ढूंढती| Duggal के सामने जमीन पर बैठी|

lalita soni

0
208

सिरसा जिले के गांव पनिहारी में सांसद सुनीता दुग्गल के जनसंवाद कार्यक्रम में एक बुजुर्ग महिला ने गुहार लगाई कि उसकी पोती को कोई उठाकर ले गया, पुलिस उसको नहीं ढूंढ रही, कभी कहती है कि गाड़ी लेकर आओ, हम कहाँ से गाडी लाएं, गरीब आदमी हैं, सांसद ने बुजुर्ग महिला की बात को सुनकर एसएचओ को बुलाया, मौके पर कहा कि आप एसएचओ से जाकर मिलो, आपका काम हो जायेगा, उसके बाद अम्मा सांसद के सामने जमीन पर बैठ गयी, कहा कि मेरा काम करो, तब जाउंगी, सांसद ने फिर डीएसपी की ड्यूटी लगाई कहा कि आप मुझे बताएँगे, कि क्या हुआ, फिर सांसद ने अम्मा को एक भगवे रंग का सूट दिया, कहा कि माता सूट लो, अम्मा बोली: मुझे सूट नहीं चाहिए, मेरे पास 40 पड़ें हैं, आप मेरा काम करो, सांसद ने तुरंत डीएसपी की ड्यूटी लगाकार अम्मा की पोती को ढूंढने के निर्देश दिए, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट मोहन लाल|