सांसद सुनीता दुग्गल बोली: गैस सिलेंडर चाहे हजार का हो जाये,आत्मनिर्भर बनकर कीजिये ये काम!

Parmod Kumar

0
150

सिरसा से लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा की आप बायोमास को अपनाकर गोबर गैस प्लांट लगाए, सरकार सब कुछ फ्री दे रही है, ये काम आप आत्मनिर्भर होकर करें, आपके पूरी दिन की गैस फ्री हो जाएगी, चाहे सिलेंडर एक हजार रुपये का हो या दो हजार का हो जाये, आपको कोई चिंता नहीं, सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा की अब गांव के युवा सरपंच अपने गांव में गोबर गैस लगाने का लाभ ग्रामीणों को दें, जो ज्यादा इस विषय में काम करेगा, उसको मैं केंद्र से सम्मानित करवाऊंगी, उन्होंने हाथ न खड़ा करने वाले बुजुर्ग सरपंचों को कहा की, इस बार आपका पत्ता कटेगा, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह