Maruti Suzuki December 2025 Sales Report: मारुति सुजुकी के लिए दिसंबर 2025 काफी जबरदस्त रहा और इस कंपनी ने भारतीय बाजार में अब तक की सबसे ज्यादा संख्या में कारें बेचीं, जो कि 1.82 लाख यूनिट है। वहीं, साल 2025 में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने एक्सपोर्ट मिलाकर 23.51 लाख से ज्यादा कारें बेचीं।
Maruti Suzuki sales in December 2025: मारुति सुजुकी के लिए साल 2025 काफी यादगार रहा और इस इंडो-कोरियाई कंपनी ने बिक्री के मामले में ऐसे-ऐसे रेकॉर्ड बनाए, जो अब तक मुमकिन नहीं हुआ था। उदाहरण के दौर पर देखें तो बीते साल 2025 के नवंबर में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने अब तक के इतिहास में सबसे ज्यादा कारें बेचीं, जिनमें एक्सपोर्ट डेटा भी शामिल हैं। इसके बाद साल के आखिरी महीने में कंपनी ने घरेलू बाजार, यानी भारत में सबसे ज्यादा कारें बेचने का रेकॉर्ड बनाया। भारतीय बाजार में मारुति की डिजायर, वैगनआर, स्विफ्ट, बलेनो, ब्रेजा, अर्टिगा, फ्रॉन्क्स और विक्टोरिस जैसी अलग-अलग सेगमेंट की कारें खूब बिकती हैं।
एक से बढ़कर एक रेकॉर्ड बनाए
अब पहले आपको बीते दिसंबर 2025 के साथ ही बीते साल में भी मारुति सुजुकी की सेल्स परफॉर्मेंस के बारे में बताएं तो इस कंपनी ने पिछले महीने कुल 217,854 कारें बेचीं, जिनमें 182,165 कारें सिर्फ भारत में बिकीं और यह संख्या अब तक के इतिहास में सबसे ज्यादा है। इसके बाद 9,950 यूनिट ओईएम को भेजी गईं और एक्सपोर्ट का आंकड़ा बीते दिसंबर में 25,739 यूनिट्स पर रहा। कैलेंडर ईयर 2025 में मारुति सुजुकी ने कुल 2,351,139 कारें बेचीं, जो कि रेकॉर्ड नंबर है और इनमें 395,648 कारें एक्सपोर्ट भी की गई हैं, जो कि अब तक का सबसे बड़ा नंबर है।
ऑल्टो और एस-प्रेसो की कैसी बिक्री
अब आपको मारुति सुजुकी की सेगमेंट वाइज दिसंबर 2025 कार सेल्स रिपोर्ट बताएं तो मिनी कार सेगमेंट में मारुति सुजुकी ने ऑल्टो के10 और एस-प्रेसो जैसी कारों की कुल 14,225 यूनिट्स बेचीं, जो कि दिसंबर 2024 में बिकीं 7418 यूनिट के मुकाबले करीब दोगुनी है। मारुति सुजुकी ने बीते महीने ईको वैन की कुल 11,678 यूनिट बेची।
मारुति की कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री बढ़ी
मारुति सुजुकी ने बीते दिसंबर 2025 में इग्निस, वैगनआर, स्विफ्ट, सिलेरियो, डिजायर और बलेनो जैसी कॉम्पैक्ट कारों की कुल 78,704 यूनिट बेची, जो कि दिसंबर 2024 में बेचीं 54,906 यूनिट के मुकाबले बड़ी बढ़ोतरी के साथ है। कुल मिलाकर मारुति सुजुकी ने मिनी और कॉम्पैक्ट सेगमेंट की 92,929 कारें पिछले महीने बेचीं।
मारुति के एसयूवी और एमपीवी की डिमांड में भारी बढ़ोतरी
बीते दिसंबर 2025 में मारुति सुजुकी ने यूटिलिटी वीइकल सेगमेंट में एसयूवी और एमपीवी की कुल मिलाकर 73,818 यूनिट बेचीं, जो कि दिसंबर 2024 की 62,788 यूनिट के मुकाबले बड़ी बढ़त दिखाती है। मारुति की पॉपुलर एसयूवी और एमपीवी में ब्रेजा, अर्टिगा, फ्रॉन्क्स, ग्रैंड विटारा, जिम्नी, विक्टोरिस, एक्सएल6 और इनविक्टो जैसी धांसू गाड़ियां हैं।
आंकड़ों की दिलचस्प कहानियां
मारुति सुजुकी ने बीते दिसंबर महीने में कुल 2,17,854 कारें बेचीं, जिनमें डोमेस्टिक मार्केट में 1,78,646 पैसेंजर वाहन बेचे। वहीं, इसमें सुपर कैरी जैसे लाइट कॉमर्शियल वीइकल और ओईएम के नंबर भी जोड़ दें तो यह 1,92,115 यूनिट तक पहुंच जाता है। वहीं, 25739 कारें पिछले महीने मारुति सुजुकी ने निर्यात कीं।













































