हरियाणा के सिरसा जिले के गांव झोरड़नाली में पहुंची सड़कनामा की टीम, महान वंजलि वादक बाबा काशीनाथ थे गांव झोरड़नाली के रहने वाले, आज गांव के मुखिया ने कराया इतना काम कि हर कोई करता है इसकी तारीफ, पहले पीते थे ट्यूबवेल का पानी, अब हर घर नल से आता है स्वच्छ जल, सड़कें और गलियां हुई पक्की, शमशान भी बना गुलजार, देखिये ये ग्राउंड रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह