हरियाणा के डबवाली हलके से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ चुके देवकुमार शर्मा के साथ सड़कनामा की खास बातचीत, जन आशीर्वाद यात्रा में सीएम का ओढ़ां में स्वागत करेंगे देवकुमार, चुनाव लड़ने को दिया ये जवाब, मैं भाजपा से उस समय का जुड़ा हुआ हूं जब हमारा लोग मजाक उड़ाते थे, मैंने कभी टिकट नहीं मांगी, अब भी पार्टी की सेवा में लगा हुआ हूं, देखिये नहर निकलवाने वाले नेता पर देवकुमार का बड़ा वार, बोले: मुख्यमंत्री जी विकास की झड़ी लगाने आये थे, उन्होंने मंच से किसी भी नहर की बात नहीं की, जिसकी फिजीविलिटी नहीं बनती सीएम साहब ऐसी घोषणा नहीं करते, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह।
मुख्यमंत्री जी ने कभी नहर की बात नहीं की, इशारों में साधा टिकट मांगने वाले ‘नेता’ पर निशाना
Parmod Kumar






































