हरियाणा में 1983 पीटीआई टीचर्स सड़कों पर संघर्ष कर रहे हैं, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हरियाणा सरकार ने इनको रिलीव कर दिया है, अब पिछले चार दिनों से जहां पुरे प्रदेश में पीटीआई सरकार के आगे अपनी बातें रख रहे हैं वहीं सिरसा में आज एक रोचक सीन देखने को मिला, इस चिलचिलाती गर्मी और लू में कुछ बच्चे भी धरने पर देखे गए, यानी कुछ बेटियां भी पीटीआई टीचर के साथ नारे में नारे का सहयोग दे रही थी, इन बेटियों ने अब अपने मम्मी पापा की नौकरी बचाने के लिए धरने पर आयी हैं, क्योंकि अधिकतर पीटीआई टीचर्स के साथ आमरण अनशन में उनका सहयोग करने के लिए उनके बच्चे भी आ रहे हैं, बता दें कि सिरसा में आमरण अनशन चल रहा है, इस अनशन में 87 टीचर्स भाग रहे हैं, इसके साथ हर रोज कई-कई सामाजिक, धार्मिक और राजनितिक संगठनों के सदस्य भी पहुंच रहे हैं, चौथे दिन धरने पर कुछ बच्चे भी नजर आये, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह
मम्मी-पापा को सरकार ने नौकरी से निकाला तो बेटियां नारे लगाने पहुंची, लेके रहेंगे अपना हक़!
Parmod Kumar