पार्षदों ने कहा कि सफाई कर्मचारी किस तरह से बंद रिचार्ज बोर को खोलेंगे। नगर परिषद गंभीरता दिखाए और समाधान करवाएं नहीं तो कार्यालय में आकर धरना दिया जाएगा। पार्षद प्रतिनिधि योगी हंसराज ने कहा कि हरनाम सिंह कॉलोनी में चारों तरफ जलभराव है। गलियों और खाली प्लॉट में पानी भरा हुआ है। नगर परिषद ने एक रिचार्ज बोर लगवाया लेकिन ठेकेदार के सही निर्माण न करने से वह बंद हो गया। यहां तक एजेंसी को भुगतान भी किया जा चुका है। नगर परिषद बंद रिचार्ज बोर को खुलवाए ताकि पानी की निकासी हो पाएं। अगर ऐसा नहीं होता है तो कार्यालय में आकर धरना दिया जाएगा। इस दौरान पार्षद प्रतिनिधि योगी हंसराज, सुनील शर्मा, पार्षद मोहन लाल नारंग, कपिल खत्री भी मौजूद रहे।
पार्षद मोहन लाल नारंग, कपिल खत्री ने कहा कि प्लॉट में जलभराव हो चुका है और बारिश के बाद और ज्यादा पानी एकत्र हो जाएगा। ऐसे में खाली प्लॉट के साथ लगते मकानों गिरने का खतरा है।
खराब रिचार्ज बोर करवाए जाएंगे ठीक
हरनाम सिंह कॉलोनी में जो रिचार्ज बोर खराब है उन्हें ठीक करवाया जाएगा। इसको लेकर अनुमति भी मिल चुकी है। हंस कॉलोनी में भी जो समस्या है उसका समाधान करवाया जा रहा है।













































