जिले में नहीं थम रहीं हत्याएं, तीन दिन में तीसरी वारदात, अब पुराने बस स्टैंड के पास मिला शव

lalita soni

0
130

पिछले तीन दिन में हत्या की तीसरी वारदात सामने आई है। अब पुराने बस स्टैंड के नजदीक रविवार देर रात एक युवक का शव मिला है। आशंका है कि ईंट मारकर उसकी हत्या की गई है।

Rohtak: Murders are not stopping in the district, third incident in three days

जिले में हत्याओं का सिलसिला नहीं थम रहा है। पिछले तीन दिन में हत्या की तीसरी वारदात सामने आई है। अब पुराने बस स्टैंड के नजदीक रविवार देर रात एक युवक का शव मिला है। आशंका है कि ईंट मारकर उसकी हत्या की गई है। मृतक सुनारिया गांव निवासी धर्मेंद्र है, जो शाम को खेत में जाने के लिए निकला था।

सिटी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। इससे पहले जींद रोड स्थित ईदगाह कॉलोनी निवासी बुजुर्ग दम तोड़ चुका है। जबकि भालौठ सब ब्रांच में हत्या कर युवक का शव फेंका जा चुका है।
पुलिस के मुताबिक रात करीब साढ़े 11 बजे सूचना मिली कि रेलवे एलिवेटेड रोड के नीचे सड़क किनारे एक खाली प्लाट पड़ा है। वहां राहगीरों ने एक युवक का शव पड़ा देखा है। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की। मृतक के पास मिले कागजात से उसकी पहचान सुनारिया निवासी धर्मेंद्र के तौर पर हुई। मृतक के पिता अजमेर को मामले की सूचना दी गई, जो पहले होमगार्ड की नौकरी करते थे।

शव को पीजीआई के डेड हाउस में रखवाया है। सोमवार को परिजनों के बयान दर्ज कर पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इसके बाद ही हत्या की वजह साफ हो सकेगी।