पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को अंजाम देने के बाद शूटर्स ने फतेहाबाद के होटल में खाना खाया और करीब 14 घंटे तक यहां पर रुके रहे। इनकी संख्या चार थी और झज्जर के एक व्यक्ति की आईडी पर सभी के लिए होटल में रूम बुक कराया गया। मामले की छानबीन में लगी दिल्ली पुलिस ने होटल के दो कर्मचारियों विक्रम और कालू को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। इससे पहले होटल के मालिक पवन को भी पुलिस दिल्ली ले गई थी। अब उसे छोड़ दिया गया है। सिद्धू मूसेवाला की हत्या 29 मई को की गई थी। आरंभ से ही इस हत्या कांड में फतेहाबाद के लोगों का नाम आता रहा है। पंजाब पुलिस यहां से बोलेरो गाड़ी को लेकर पवन और उसके नौकर नसीब को लग गइ्र थी। इसके बाद कई अन्य की धरपकउ़ भी यहां से की गई, जो कि प्रत्यक्ष या परोक्ष रुप से इस मर्डर में शामिल रहे हैं। सोनीपत के शूटर प्रियवर्त फौजी की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली क्राइम ब्रांच की जांच पिछले दो दिन से फतेहाबाद के भट्टू रोड स्थित एक होटल सांवरिया पैलेस पर टिकी है। खुलासा हुआ है कि मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब से निकल कर 4 शूटर रात को 12:55 बजे होटल सांवरिया पैलेस में आए थे। उन्होंने यहां पर खाना खाया और इसके बाद झज्जर के एक व्यक्ति की आईडी पर कमरे बुक किए गए। शूटर्स होटल में अगले दिन 30 मई को दोपहर 2 बजे तक रहे। इसके बाद रवाना हो गए। जांच में लगी क्राइम ब्रांच ने गुरुवार को होटल मालिक पवन को हिरासत में लिया था। उसको पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। इसके बाद होटल के दो कर्मियों विक्रम व कालू को दिल्ली पुलिस अपने साथ ले गई थी। दोनों से शूटर्स के बारे में कई घंटे तक पूछताछ हुई और इसके बाद उनको छोड़ दिया गया। दोनों ने ही शूटर्स को होटल में ठहरने के लिए कमरे दिए थे। पुलिस ने आईडी की वो कॉपी भी ली है, जिस पर कमरे बुक किए गए थे। आईडी हरियाणा के झज्जर के किसी व्यक्ति की बताई जा रही है। बता दें कि मूसेवाला हत्याकांड में झज्जर के एक बदमाश का नाम भी आया है। पुलिस अब इसकी जांच कर रही है कि आईडी जाली है या फिर ओरिजिनल। दिल्ली पुलिस के बार बार फतेहाबाद में छापे पड़ रहे हैं, हालांकि स्थानीय पुलिस पूरे मामले से पल्ला झाड़ रही है। फतेहाबाद के एसपी सुरेंद्र भौरिया ने गुरुवार को साफ कहा था कि उनको दिल्ली पुलिस कोई जानकारी साझा नहीं कर रही है।
मूसेवाला हत्याकांड-14 घंटे फतेहाबाद में रहे शूटर्स: होटल सांवरिया में झज्जर के व्यक्ति की ID पर लिया कमरा
Parmod Kumar