बढ़ते तापमान में सरसों में उखेड़ा, फलियां काली पड़ने के डर से कटाई करने में जुटे किसान!

Parmod Kumar

0
281
लगातार तापमान बढ़ने से अब सरसों की फसल उखेड़ा रोग की चपेट में आती जा रही है, हरियाणा के सिरसा में किसानों ने सरसों की फसल को काटने का काम शुरू कर दिया है, किसानों का कहना है कि फसल में उखेड़ा रोग आने से फलियां काली पड़ने लग गयी है, जिसमें दाना ख़त्म हो रहा है, दाना झड़ कर नीचे गिर रहा है, इसलिए किसान फसल को काट रहे हैं, इस बार जहां उत्पादन भी उम्मीद से बहुत कम रहने वाला है, देखिये ये लाइव रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह