लगातार तापमान बढ़ने से अब सरसों की फसल उखेड़ा रोग की चपेट में आती जा रही है, हरियाणा के सिरसा में किसानों ने सरसों की फसल को काटने का काम शुरू कर दिया है, किसानों का कहना है कि फसल में उखेड़ा रोग आने से फलियां काली पड़ने लग गयी है, जिसमें दाना ख़त्म हो रहा है, दाना झड़ कर नीचे गिर रहा है, इसलिए किसान फसल को काट रहे हैं, इस बार जहां उत्पादन भी उम्मीद से बहुत कम रहने वाला है, देखिये ये लाइव रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह