ऊंट से सरसों की बिजाई होती है यहां, गांव में नहीं आती बस, पीने का पानी नहीं, सिंचाई सिर्फ बरसात!

Parmod Kumar

0
326
हरियाणा के ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर सड़कनामा की चुनाव यात्रा पहुंची राजपुरा साहनी, यहां इस गांव में बस नहीं आती, गांव में पीने के पानी की समस्या है, सिंचाई के लिए पानी नहीं मिलता, इसके साथ गांव में सिर्फ पांचवीं तक का स्कूल है, राजस्थान के बॉर्डर के साथ लगते गावों में आज भी वही सालों पुरानी दिक्कतें, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह