हरियाणा के सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, रोहतक, भिवानी, महेन्दरगढ़, झज्जर, जींद सहित अनेक मंडियों में सरसों की आवक शुरू हो गयी है, राजस्थान के साथ लगते इन जिलों में अगेती सरसों की बिजाई होती है, हरियाणा में सरसों की सरकारी खरीद 1 अप्रैल से शुरू होगी, सरकारी रेट 4645 रूपये क्विंटल है, जबकि प्राइवेट व्यापारी 4800 रूपये से लेकर 5300 रूपये तक सरसों की खरीद कर रहे हैं, ऐसे में किसान प्राइवेट व्यापारियों को अपनी फसल बेच रहे हैं, दूसरा अभी सरकारी खरीद होने में 10 दिन शेष हैं, इसके साथ किसान मानते हैं कि सरकारी एजेंसी खरीद के नाम पर किसानों को कभी मॉश्चर ज्यादा होने का बहाना बनाते हैं ऐसे में किसान सरकारी रेट से ज्यादा प्राइवेट व्यापारी उनको रेट दे रहा है, तो वहीं बेचेंगे, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह













































