पंजाब कांग्रेस में फिर से आपसी कलह सामने आ रहा है, सिद्धू गुट के विधायकों ने फिर सीएम अमरिंदर के खिलाफ इन मुद्दों पर खोला मोर्चा।

Parmod Kumar

0
686

पंजाब कांग्रेस में एक बार फिर से आपसी कलह सामने आ रही है. सिद्धू गुट के विधायकों ने एक बार फिर से सीएम अमरिंदर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कैबिनेट मंत्री और सिद्धू गुट के करीब 20 विधायक कैबिनेट मंत्री तृप्त राजेंद्र सिंह बाजवा के घर पर इकट्ठा श्हु ए हैं. सूत्रों के मुताबिक ये सभी नवजोत सिंह सिद्धू के समर्थन में हैं. सभी ने सिद्धू के पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर उनका खुलकर समर्थन किया था.

खबर के मुताबिक सीएम अमरिंदर ने सिद्धू गुट के विधायकों और मंत्रियों के इलाकों में बड़ा प्रशासनिक फेर बदल कर दिया है. उनके पसंद के अफसरों का ट्रांसफर कर दिया गया है. इस बात से सभी में काफी नाराजगी है. आरोप ये भी है कि विधायकों और मंत्रियों के कई बड़े कामों को भी अमरिंदर सरकार ने रोक दिया है. इस वजह से सभी काफी गुस्से में हैं. यही वजह है कि सभी ने विधायकों और मंत्रियों ने अमरिंदर सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और लामबंद हो रहे हैं.

अमरिंदर के खिलाफ ये मंत्री और विधायक

मंत्री तृप्त राजेंद्र सिंह बाजवा, चरणजीत सिंह चन्नी, सुखिंदर सिंह रंधावा सीएम अमरिंदर सिंह के खिलाफ हैं. वहीं विधायक कुलदीप सिंह वेद, सुरजीत सिंह धीमन, अमरिंदर सिंह, अवतार सिंह जूनियर, हरजोत कमल, अमृक सिंह, संतोख सिंह, परमिंदर सिंह पिंकी, मदन लाल जलालपुर, गुरु कीरत सिंह लक्खा, देविंद गुबाया, प्रीतम सिंह, कुलबीर सिंह जीरा, दर्सन सिंह गोल्डी, दलवीर सिंह गोल्डी, परगट सिंह, काका रनदीप सिंह, आनंद सिंह, पूर्व विधायक अजीत इंदर सिंह मंत्री राजेंद्र बाजवा के घर पर इकट्ठा हुए हैं.

सीएम के खिलाफ विधायकों का मोर्चा

वहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह के नजदीकी कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत ने नवजोत सिंह सिद्धू और उनके एडवाइजरों पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जो लोग कश्मीर को भारत का हिस्सा नहीं मानते उन्हेंदेश से बाहर किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर पार्टी का स्टैंड बिल्कुल साफ है. उन्होंने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. जो लोग इसे बाहर से बाहर समझते हैं उनके लिए देश में कोई जगह नहीं होनी चाहिए.

बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू की ताजपोशी के समय भी सीएम अमरिंदर के साथ उनकी तनातनी देखने को मिली थी. खबर के मुताबिक सिद्धू को कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने से सीएम अमरिंदर खुश नहीं थे. इसे लेकर वह दिल्ली में सोनिया गांधी से मिलने भी पहुंचे थे. वहीं उस दौरान सिद्धू ने भी अमरिंदर सरकार की जमकर आलोचना की थी.

मंत्री के घर जमा हुए सिद्धू गुट के 20 विधायक

इन दिनों एक बार फिर से सिद्धू और अमरिंदर के बीच तनातनी देखने को मिल रही है. सिद्धू के सलाहकारों द्वारा कश्मीर और पाकिस्तान पर कमेंट किए जाने से कैप्टन काफी नाराज हैं. उन्होंने सिद्धू को अपने सलाहकारों को काबू में रखने की नसीहत तक दे डाली थी. अब सिद्धू गुट के विधायक भी सीएम के खिलाफ खड़े हो गए हैं.