प्रदेश में मेरा बिल-मेरा अधिकार योजना शुरू, गुरुग्राम में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने की घोषणा

lalita soni

0
175

खरीदारी का बिल लेने वालों को 30 करोड़ के पुरस्कार बांटे जाएंगे। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि देश की आबादी में दो फीसदी हिस्सेदारी रखने वाले हरियाणा ने केंद्रीय राजस्व में छह प्रतिशत का योगदान दिया है।

Mera Bill Mera Adhikar scheme launched in Haryana, Deputy Chief Minister Dushyant Chautala announced

करदाताओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हरियाणा समेत देश के पांच राज्यों में मेरा बिल-मेरा अधिकार योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत उपभोक्ताओं को खरीदारी के वक्त बिल लेना होगा और वह बिल पोर्टल पर अपलोड करना होगा। उसके बाद कॉर्प्स फंड से ड्रा ऑफ लॉट्स के जरिए उपभोक्ताओं को 30 करोड़ के इनाम दिए जाएंगे।

यह जानकारी उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शनिवार को गुरुग्राम के सेक्टर 44 स्थित अपैरल हाउस में गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) लागू होने की छठी वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित जीएसटी डे-2023 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दी।
इस मौके पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मेरा बिल-मेरा अधिकार योजना से उपभोक्ताओं में सामान की खरीदारी करते समय विक्रेता से बिल मांगने की प्रवृत्ति विकसित होगी। साथ ही कंज्यूमर टू गवर्नमेंट के बीच एक मजबूत भावना भी विकसित होगी। उन्होंने कहा कि देश की कर प्रणाली को सरल बनाने तथा इंस्पेक्टरी राज को खत्म करने में जीएसटी एक बेहतरीन व्यवस्था साबित बनी है।
इससे नागरिकों पर कर का बोझ कम हुआ और सरल व्यवस्था से इंडस्ट्री जगत की सुविधाएं भी बढ़ीं। आने वाले दिनों में अधिकारियों, उद्योग जगत के प्रतिनिधियों तथा उपभोक्ता की मदद से इस व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाया जाएगा।
हरियाणा के उत्पाद एवं कराधान विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी देवेंद्र सिंह कल्याण ने कहा कि वन नेशन-वन टैक्स के उद्देश्य के साथ लागू किया गया जीएसटी, आज टैक्स के क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाने का मार्ग प्रशस्त कर रहा है। निर्यातकों, छोटे व्यापारियों और उद्यमियों, कृषि और उद्योग, आम उपभोक्ताओं जैसे विभिन्न क्षेत्रों को लाभ मिलने के साथ ही जीएसटी का अर्थव्यवस्था पर कई गुना प्रभाव पड़ा है। उन्होंने कहा कि जीएसटी ने पहले मेक इन इंडिया को बढ़ावा दिया और भारत में कारोबार करने में आसानी में सुधार किया है।
जीएसटी की मदद से राज्य का राजस्व 1.50 लाख करोड़ पार
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जीएसटी की मदद से राजस्व प्राप्ति 64 हजार करोड़ रुपये से बढ़कर 1.50 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई। जीएसटी के दायरे में नए क्षेत्रों को जोड़ इसे ढाई करोड़ रुपये के लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए सरकार काम कर रही है। इसमें सभी को मिलकर काम करना होगा, ताकि देश की प्रगति में हम अपना योगदान दे सकें। उन्होंने जीएसटी अधिकारियों को लिटिगेशन संबंधी मामलों में सहायता के लिए लॉ आफिसर्स की नियुक्ति तथा रोड साइड मोबलिटी को बढ़ाने के लिए नए संसाधनों को बढ़ाने की बात भी कही। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि देश की आबादी में हरियाणा का दो प्रतिशत योगदान है लेकिन कर के ढांचे में हरियाणा देश में 6 फीसदी की भागीदारी कर रहा है।
पानीपत में बिड़ला ग्रुप पेंट कंपनी स्थापित कर रही
उपमुख्यमंत्री ने कहा केंद्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी नीतियों के चलते प्रदेश में उद्योगों व निवेशकों के अनुकूल माहौल है। आज प्रदेश से कोई इंडस्ट्री बाहर नहीं जा रही बल्कि आज मारुति कंपनी ने सोनीपत के खरखौदा में करीब 900 एकड़ क्षेत्र में 11 हजार करोड़ का निवेश किया है। मोबाइल-लैपटॉप की बैटरी की बड़ी निर्माता एटीएल भी रोजका मेव में करीब 180 एकड़ में अपना प्लांट स्थापित किया है। इसके साथ ही गुरुग्राम के पातली हाजीपुर में फ्लिपकार्ट कंपनी का एशिया का सबसे बड़ा सात मंजिला लॉजिस्टिक हब स्थापित किया जा रहा है। पानीपत में भी आदित्य बिरला ग्रुप बड़ी पेंट कंपनी स्थापित करने जा रहा है।