सड़क हादसे में ममेरे भाइयों की मौत: हाईवे पर अपनी कार के पास खड़े थे दोनों, दूसरी कार ने मारी टक्कर

parmod kumar

0
167

दोनों युवक हाईवे पर अपनी कार के पास खड़े थे। दूसरी कार ने टक्कर मारी। सुहेल सेना में भर्ती की परीक्षा पास कर चुका था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।

Two youths died in a road accident in Indri of Karnal
हादसे के बाद सड़क किनारे खड़ी कार।

हरियाणा के करनाल के इंद्री क्षेत्र में करनाल-यमुनानगर हाईवे पर रविवार देर रात जनेसरो गांव के पास सड़क किनारे खड़ी कार में एक अन्य कार ने टक्कर मार दी। जिससे खड़ी कार के पास लघु शंका कर रहे दो युवकों की मौत हो गई। एक साथी घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली। पुलिस ने बताया कि मृतक युवक कुरुक्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।

पुलिस ने बताया कि लाडवा के बपदा निवासी सुहेल (20) और चांदसमंद निवासी मनीष (30) किसी काम से मुरथल गए थे। मनीष फर्नीचर का काम करता है। वह अपने मामा के बेटे सोहेल के साथ रविवार देर रात घर लौट रहा था। इसी बीच करनाल-यमुनानगर हाईवे के पास जनेसरो गांव के नजदीक वरना कार रोक कर दोनों लघु शंका करने लगे। इसी दौरान पीछे से तेज गति से आई कार ने टक्कर मार दी।
इस हादसे में दोनों वाहनों के परखचे उड़ गए और दोनों युवक लहूलुहान हालत में पड़े रहे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली और घायलों को इंद्री अस्पताल लेकर पहुंचे जहां दोनों युवकों की मौत हो चुकी थी। जबकि कार में सवार घायल एक और साथी वीर सिंह का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
कार में मिली डेढ़ लाख रुपये की नकदी
बताया जा रहा है कि मृतक युवकों की क्षतिग्रस्त कार में डेढ़ लाख रुपये की नकदी मिली है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि कामकाज के रुपये लेकर दोनों युवक घर लौट रहे थे। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लिया।
सेना में जाने का सपना रह गया अधूरा
इंद्री। सुहेल की मौत के बाद उसका सेना में भर्ती होने का सपना अधूरा रह गया। इसके लिए वह लगन के साथ पूरी तैयारी में जुटा था। हाल ही में उसने आर्मी की परीक्षा पास की थी। कुछ दिनों बाद फिजिकल होना था मगर उसे और उसके परिवार वालों को क्या पता था कि ऐसी दुखद घड़ी भी आएगी। सुहेल चार-भाई बहन थे।