मेरी बीबी छोड़ कर चली गयी, मेरे 72 हजार दिलाओ, मंत्री और डीसी भी हंसने लगे!

Parmod Kumar

0
221

हरियाणा के सिरसा में जिला कष्ट निवारण समिति की मीटिंग का आयोजन किया गया, इस मीटिंग में एक ऐसी शिकायत आयी, जिसको सुनकर मंत्री ही नहीं, डीसी और सामने बैठे अफसर और नेता भी हंसने लगे, दरअसल, शिकायतकर्ता शिवकुमार ने बताया कि पहले उसकी तीन शादियां हो चुकी हैं, अब चौथी की थी लेकिन वो भी मुझे छोड़कर चली गयी, अब मेरे 72 हजार रूपये दिलाओ, ऐसा सुनकर मंत्री बोले कि ये तो होना ही था, उसके बाद डीसी और सामने बैठे अफसर हंसने लगे, सभी ने खूब चटकारे लिए, देखिये ये वीडियो