इनेलो के प्रदेशाध्य्क्ष नफे सिंह राठी ने नगर निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप, बीजेपी टेबल पर हमें हराती है, मैदान में नहीं हरा सकती, आरोप है कि बीजेपी ने शहर में 31 वार्ड है, एक लाख से ज्यादा वोट है, मतदाता सूचि में बीजेपी ने अपने चहेतों लोगों की डबल बनायी, यहां तक के उनके पदाधिकारी, जो चुनाव लड़ने वाले लोग थे, उनके डबल वोट बनाये, 6134 लोगों के वोट डबल बनायी, ये बीजेपी की साजिश है, जिसको कोर्ट में चुनौती दी जाएगी, हजारों लोग वोट देने से वंचित रह गए, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह
नफे राठी का आरोप, बहादुरगढ़ में बीजेपी ने डबल वोट बनाई, कोर्ट में देंगे चुनौती!
Parmod Kumar















































