नफे सिंह राठी हत्याकांड रेलवे स्टेशन के पास इकट्ठा हुए परिजन, सरकार पर आरोपियों को बचाने का लगाया आरोप

Parmod Kumar

0
39

समर्थकों ने हाथों में नफे सिंह राठी को न्याय की मांग की तख्तियां भी ले रखी थी। जिसके बाद दुकानदारों ने भी अपनी दुकान बंद करके पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का समर्थन दिया। नफे सिंह राठी परिवार की ओर से सुबह 9 बजे से 1 बजे तक बहादुरगढ़ के बाजार बंद रखने का आह्वान किया गया था। जिसका बहादुरगढ़ की दुकानदारों ने भी खूब साथ दिया। बहादुरगढ़ के रेलवे रोड, काठमंडी, मैन बाजार और दिल्ली रोहतक रोड की दुकान बंद दिखाई दी।

नफे सिंह राठी हत्याकांड को करीब 2 महीने बीत जाने के बावजूद भी पुलिस के हाथ अभी तक इस मामले में पूरी तरह से खाली है। पीड़ित परिवार लगातार भाजपा के स्थानीय नेताओं पर इस हत्याकांड में शामिल होने का आरोप लगा रहा है। लेकिन पुलिस ने भाजपा नेताओं से महज फॉर्मेलिटी पूछताछ करके उनके खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं की है।

नफे सिंह राठी के भतीजे कपूर सिंह राठी और बेटे जितेंद्र राठी ने सरकार पर हत्याकांड के आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया है। कपूर सिंह राठी का कहना है कि सरकार की शय के चलते अभी तक नफे सिंह राठी हत्याकांड की FIR में नामजद भाजपा नेताओं के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है और ना ही पुलिस ने अभी तक मुख्य साजिशकर्ता का नाम उजागर किया है।

बता दें कि नफे सिंह राठी हत्याकांड से जुड़े 2 शार्प शूटर पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिए थे। लेकिन हत्या में शामिल अन्य लोग अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। ऐसे में अब देखना होगा कि आखिर पुलिस कब तक नफे सिंह राठी हत्याकांड की साजिश से पर्दा उठाती है और कब तक फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर पाती है।