हरियाणा के सिरसा शहर की सरकार का चुनाव कल होगा, यानि नगर परिषद् की चेयरपर्सन का चुनाव कल एवीएम से होगा, चुनाव से एक दिन पहले हलोपा सुप्रीमों गोपाल कांडा ने भाजपा से मिलकर शहर के विकास कार्य करवाने की बात कही है, सीधे तौर पर कह सकते हैं गोपाल कांडा ने भाजपा से हाथ मिलाया है, इसकी एक वीडियो और फोटो भी वायरल हो रही है, इस स्थिति में भाजपा के सांसद सहित 10 और हलोपा के विधायक सहित 6 मत हो जाते हैं यानी कुल 16 दोनों के पास हैं, ऐसे में दोनों धड़ों की सहमति से एक उम्मीदवार उतारा जा सकता है, जिसको चेयरपर्सन बनाया जाये लेकिन उधर, बाकि भी 16 पार्षद रह जाते हैं जिनमें से कांग्रेस के पांच, इनेलो के दो, निर्दलीय तीन और राहुल सेतिया गुट के 6 पार्षद हैं, ऐसे में चर्चा ये भी है दूसरा गुट एक गेम खेलने के लिए प्रयास कर रहा है यानि भाजपा के ही एक पार्षद को दूसरा धड़ा उम्मीदवार बना सकता है, अगर ऐसा होता है तो भाजपा और कांडा की मेहनत पर पानी फिर सकता है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह