हरियाणा के सिरसा के रहने वाले महान साहित्यकार पूर्ण मुदगिल का आज सुबह 88 वर्ष की उम्र में हार्ट अटैक से निधन, मरणोंपरांत किया शरीर दान, अग्रोहा मेडिकल कॉलेज को किया शरीर दान, शहर के अनेक साहित्यकारों और कवियों सहित गणमान्य लोगों ने दी श्रद्धांजलि, पूर्ण मुदगिल ने 2010 में बोला था कि मेरा शरीर दान करना, मेरे मरने के बाद कोई शोकसभा नहीं करना, देखिये आज उनकी अंतिम विदाई के समय सड़कनामा की टीम ने सिरसा ने शिक्षाविद हरभगवान चावला से बातचीत, उनके लिए कहे गए शब्द आप भी सुनिए।




































