नहीं देखा होगा ऐसा ठग जो पुलिस अफसरों को लगाता था चूना, डीजीपी से लेकर आईजी और एसपी तक घुमाएं फोन!

Parmod Kumar

0
704
हरियाणा के सिरसा जिले के डबवाली सीआईए थाना पुलिस ने एक ऐसा ठग पकड़ा है जो पुलिस अधिकारीयों को चूना लगाता था, ये ठग पंजाब के फाजिल्का का रहने वाला है जिसका नाम बनती उर्फ़ हरिचंद है, उसने बिहार के डीजीपी से लेकर सिरसा के एसपी और हिसार रेंज के आईजी को भी फ़ोन करके चूना लगाने की कोशिश की, देखिये सिरसा में पकड़ा गया देश का सबसे बड़ा हेरोइन तस्कर चीता फतेहाबाद में खरीदना चाहता था कोठी, लम्बी में ली है करोड़ों की जमीन, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here