मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार अपने आवास पर पहुंचे नायब सैनी पत्नी के साथ की पूजा अर्चना

Parmod Kumar

0
31

उन्होंने पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं के साथ अपनी मन की बात को साझा किया और परिवार के सभी सदस्यों को बधाई दी। मुख्यमंत्री यहां करीब आधा घंटा तक रहे, जिस दौरान बंद कमरे में मंत्रणा भी की। इस मंत्रणा में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, मुख्यमंत्री की पत्नी सुमन सैनी, पूर्व मंत्री कमलेश ढांडा, कर्णदेव कंबोज, कैथल के विधायक लीला राम गुर्जर, पिहोवा विधायक संदीप सिंह, डॉ. पवन सैनी, धर्मवीर मिर्जापुर समेत 14 लोग मौजूद रहे।

मंत्रणा किस विषय पर की गई, यह स्पष्ट नहीं हो सका लेकिन चर्चा है कि लोकसभा चुनाव व कुरुक्षेत्र लोकसभा के पार्टी के संभावित प्रत्याशी को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान किसी भी व्यक्ति को अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया तो वहीं बाहर भी पुलिस का कड़ा पहरा रहा। यहां से मुख्यमंत्री सीधे उमरी चौक पहुंचे। जहां उन्होंने संत रविदास स्मारक के लिए भूमि पूजन किया।