सिरसा जिले के गांव बनी में देर शाम को नवनिर्वाचित सरपंच नैना झोरड़ के पति बबलू झोरड़ पर जानलेवा हमला की खबर आ रहे है, उनके साथ उनके तीन साथी भी घायल है, वहीं दूसरे पक्ष के भी लोग घायल बताये जा रहे हैं, मामला चुनावी रंजिश का है, सभी को सिरसा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, बताया जा रहा है कि हमलावर एक गाड़ी में तेजधार हथियार लेकर अस्पताल में भी घुस गए थे, पुलिस ने एक-दो को हिरासत में लिया है, फ़िलहाल पुलिस घायलों के बयान लेकर मामले की जांच कर रही है, जानिए क्या है पूरा मामला, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सम्पत जाखड़
चुनावी रंजिश में Naina Jhorad के पति बबलू पर जानलेवा हमला, अस्पताल में भी घुसे हमलावर!
Parmod Kumar


















































